Aapka Rajasthan

Jhalawar हर घर नल से जल की आस अधूरी, हजारों घरों तक नहीं पहुंचा पानी

 
Jhalawar हर घर नल से जल की आस अधूरी, हजारों घरों तक नहीं पहुंचा पानी
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़   जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। लोग पेयजल के लिए चारों तरफ परेशान है। ऐसे में केन्द्र सरकार की फ्लेगशिप योजना में शामिल जलजीवन मिशन भी समय पर पूरी होती नजर नहीं आ रही है। सरकार द्वारा 2024 में हर घर में नल पहुंचाने का दावा किया गया था, लेकिन योजना की कुछआ चाल के चलते हर घर में नल कनेक्शन पहुंचना असंभव है। योजना को लेकर जिला कलक्टर अजयसिंह राठौड़ भी नल विहिन घरों में जल्द नल पहुंचाने के निर्देश दे चुके हैं। इसके बावजूद भी भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा परेशानी आ रही है।

जिले में 85 हजार जल कनेक्शन होना बाकी

जिले में जल जीवन मिशन के तहत मार्च 2024 तक कुल 253622 घरों में जल संबन्ध किए जाने का लक्ष्य था,जिसमें 167991 ही जल कनेक्शन किए गए हैं, जिसमें अभी 85798 कनेक्शन और किए जाने हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 14 वृहद् पेयजल योजनाओं से 1352 गांवों में 222689 कनेक्शन की स्वीकृति है, जिसमें वर्ष 2023-24 में 29798 यानी 49.99 प्रतिशत हो चुके है। दिखावा साबित हो रहे कनेक्शन- एकल ग्राम पेयजल योजना में 126 ग्रामों में 32270 स्वीकृत है। इस वर्ष का लक्ष्य 6318 के विरुद्ध 2717 कनेक्शन किए जा चुके है। जिले के 361 ग्रामों में शत प्रतिशत कनेक्शन पूर्ण हो चुके है। जिसमें से 187 ग्रामों का हर घर जल प्रमाण पत्र जारी हो चुके है, शेष के लिए तो अभी कार्यवाही ही की जा रही है। बावजूद इसके अभी भी कई गांवों में कनेक्शन दिखावा साबित हो रहे हैं। कई ग्रामीण क्षेत्रों में नल कनेक्शन तो कर दिए है, लेकिन नलों में पानी नहीं टपक रहा है।

जल जीवन मिशन: फैक्ट फाइल

अब तक राशि खर्च 405 करोड़

इस साल का लक्ष्य-70 हजार घरों तक पानी पहुंचाना

जिले में जल जीवन मिशन में कुल गांव- 1478

जल जीवन मिशन में मार्च 2024 तक कुल 253316 घरों में कनेक्शन किए जाने का लक्ष्य

जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 14 वृहद् पेयजल योजनाओं से 1352 गावों के लिए 222689 कनेक्शन की स्वीकृति है। जिसमें लक्ष्य 82540 का है जिसमें से 15508 कनेक्शन हो चुके है।

एकल ग्राम पेयजल योजना में 126 ग्रामों में 30627 कनेक्शन किए जा चुके है। इस वर्ष का लक्ष्य 16 हजार 208 के विरुद्ध 4089 कनेक्शन किए जा चुके है।