Jhalawar चार पीढ़ियां एक ही छत के नीचे स्नेह और प्रेम की डोर से बंधी हुई
इस परिवार में अभी वर्तमान में कुल 19 सदस्य है जिनके बीच बहुत ही गहरा प्यार और लगाव है। पिता लालचंद पाटीदार का 2015 में निधन के बाद भी मां श्रृंगार बाई पाटीदार (75) और तीन पुत्रों ने एक-दूसरे के साथ नहीं छोड़ा और संयुक्त परिवार के साथ जीवन व्यतीत कर रहे है। सबसे बड़े पुत्र रामप्रसाद पाटीदार (58), रामसिंह पाटीदार (50) और सूरज पाटीदार (43) अपनी परंपरा का पालन करते हुए एक ही धागे में बंधे हुुए है।तीन भाइयों की पहली पीढ़ी के बाद दूसरी पीढ़ी में पाटीदार परिवार में चार भाई और दो बहनें है। इनमें एक बहन और तीन भाइयों की शादियां हो गई है। जिन भाइयों की शादी हो गई है उनकी पत्नियां और बच्चे भी एक ही एक ही छत के नीचे रहते हैं।मां श्रृंगार बाई यही चाहती है कि उनके बेटे एक साथ ही रहे और मिलकर अपने परिवार का पालन पोषण करे। मां की सीख है कि परिवार एक साथ रहता है तो मुश्किल समय का सामान करना आसान रहता है।
19 सदस्यों का खाना एक चूल्हे पर बनता
पाटीदार परिवार में चार पीढिय़ों का खाना भी मिट्टी के चूल्हे पर बनता है। परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर ही खाना खाते हैं। घर की सभी औरतों के बीच रसोई, घर की सफाई और बाकी के काम आपसी सहमति से बांटे गए है। जिसकी वजह से 19 लोगों का खाना एक साथ बनाने में कभी देरी नहीं हुई है।