Aapka Rajasthan

Jhalawar निर्देशों की पालना में रुचि नहीं दिखा रहे कर्मचारी

 
Jhalawar निर्देशों की पालना में रुचि नहीं दिखा रहे कर्मचारी
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ शिक्षा विभाग में प्रॉक्सी शिक्षकों तथा कार्मिकों की रोकथाम के लिए विभाग में कार्यरत सभी शिक्षकों तथा कार्मिकों के फोटो ऑनलाइन वेरिफाई करने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन झालावाड़ में निर्देशों की पालना करने में कर्मचारी रूचि नहीं दिखा रहे हैं।माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने सभी संयुक्त निदेशकों को उनके अधीनस्थ संभाग में कार्यरत कार्मिकों और शिक्षकों की पहचान को सुनिश्चित करने से पहले प्रपत्र 10 में कार्मिक की नवीनतम फोटो अपलोड करने को कहा है। राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद शाला दर्पण पोर्टल पर एक नया मॉड्यूल शुरू किया गया है। इसमें सभी विद्यालयों तथा कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए कार्मिक के दिए गए पहचान पत्र की प्रविष्टि करते हुए संस्था प्रधान, कार्यालयध्यक्ष तथा पीईईओ उनकी फोटो प्रमाणित करेंगे।

शाला दर्पण पोर्टल पर दिए गए नए मॉड्यूल में प्रविष्टि करते हुए सभी संस्था प्रधानों तथा कार्यालय अध्यक्षों को अपने अधीनस्थ कार्यरत कार्मिक तथा शिक्षकों की ऑनलाइन फोटो वेरिफाई करनी होगी। जबकि सभी पीईईओ को अपने अधीनस्थ प्रारंभिक शिक्षा की स्कूलों में कार्यरत कार्मिकों की पहचान सुनिश्चित करते हुए फोटो वेरिफाई करने होंगे। वे व्यक्तिगत रूप से संबंधित स्कूल में उपस्थित होकर प्रत्येक कार्मिक का वेरिफिकेशन करेंगे। 30 सितंबर तक सभी को वेरिफाई करना था, लेकिन झालावाड़ जिले में50 फीसदी कार्मिकों ने ही इसमें रूचि दिखाई।

जिले में इतने कर्मचारी

शिक्षा विभाग में जिले में कुल 10 हजार 565 कर्मचारी है, लेकिन अभी 25 फीसदी कर्मचारियों ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया है। ये वेरिफिकेशन स्वयं कर्मचारी को अपनी आईडी से ऑनलाइन शाला दर्पण पोर्टल पर जाकर करना होगा।

फैक्ट फाइल

जिले में शिक्षा विभाग में कुल वर्किंग कर्मचारी-10565

वेरिफाई पूर्ण किया- 5161

वेरिफाई पेडिंग- 5404