Aapka Rajasthan

Jhalawar घरेलू सिलेंडरों के दुरुपयोग पर डीएसओ टीम ने की छापेमारी

 
Jhalawar घरेलू सिलेंडरों के दुरुपयोग पर डीएसओ टीम ने की छापेमारी

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को घरेलू गैस के व्यवसायिक उपयोग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खानपुर में एक निजी आवास पर रेड डाली। कार्रवाई के दौरान अवैध तौर रखे हुए 36 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं।झालावाड़ डीएसओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध रूप से व्यवसायिक उपयोग की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने खानपुर आदर्श कॉलोनी निवासी कमल पारेता के यहां रेड डाली। मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी को वाहनों में अवैध तौर से घरेलू गैस की रिफिलिंग करते हुए पकड़ा।

घरेलू सिलेंडर के दुरुपयोग पर डीएसओ टीम की कार्रवाई। - Dainik Bhaskar

आरोपी के घर से 36 घरेलू गैस सिलेंडर, 2 गैस भरने की मोटर को जब्त कर मेसर्स श्री साई भारत गैस एजेन्सी खानपुर के मैनेजर दिनेश कुमार को सुपुर्द किया गया। जांच दल में डीएसओ जितेन्द्र कुमार, प्रवर्तन निरीक्षक विनोद कुमार एवं प्रवर्तन निरीक्षक राजपाल गोदारा शामिल थे। जिले में घरेलू गैस के व्यावसायिक कार्य में दुरुपयोग रोकने के लिए आगामी दिवसों में भी कार्रवाई जारी रहेगी।