Jhalawar संभागीय आयुक्त व कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
इस दौरान जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत घरों में नल कनेक्शन होने पर भी पानी नहीं आने की शिकायत पर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को जल्द कार्य पूर्ण कर जलापूर्ति कराने के निर्देश दिए। इस दौरान खाद्य सुरक्षा योजना के तहत कई परिवादियों ने गेहूं नहीं मिलने की समस्या बताई। इस पर जिला रसद अधिकारी को सभी प्रकरणों की जांच कर उन्हें जल्द गेहूं दिलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जनसुनवाई के दौरान नाला निर्माण करवाने, डामरीकरण करवाने, रास्ता खुलवाने, मुआवजा दिलवाने, मुक्तिधाम का निर्माण करवाने, ग्रेवल सड़क का निर्माण करवाने सहित कुल 86 मामले प्राप्त हुए। इसमें से 46 का मौके पर ही समाधान कराया और अन्य प्रकरणों के निस्तारण के लिए जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सलोतिया की कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं की मेधावी छात्राओं को अच्छे अंक प्राप्त करने पर टैबलेट का वितरण संभागीय आयुक्त ने किया। जनसुनवाई में जिला सीईओ शम्भुदयाल मीणा, एसडीएम छत्रपाल चौधरी, प्रधान सीताबाई भील, तहसीलदार सुनेल अजहर बैग, विकास अधिकारी भानुमोली मौर्य सहित विभिन्न विभागों के जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।