Jhalawar धनतेरस पर एक दिन में हो गई 48 करोड़ रुपए की खरीदारी
इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में लोगों ने अपने चुनिंदा मॉडल की खरीद की। इसमें नामी कंपनियों के एलईडी टीवी, माइक्रोवेव, गीजर, रूम हीटर, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, प्रेस,लेपटॉप व मोबाइल की खरीदारी धनतेरस पर खूब खरीदारी हुई। धनतेरस पर सोने-चांदी के महंगे भावों का असर ग्राहकों पर दिखाई नहीं दे रहा। सोने व चांदी की खरीद पर ग्राहकों के लिए विशेष गिट हैंपर भी दिए जा रहे हैं।
धनतेरस पर मोबाइल की दुकानों पर भी खासी भीड़ रही है। दुकानदार रोहित ने बताया कि जिलेभर में मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक सामान करीब 5 करोड़ के बिके।शहर में कई नई खुले सीएनजी वाहनों के शोरुम पर ऑटो व लोडिंग वाहनों की भी खूब बिक्री हुई। ऑटोमोबाइल के जानकारों की माने तो इलाके में सीएनजी पंप खुलने के कारण अब वाहनों अच्छी बिग्री ग्राहकों को सीएनजी डलवाने में आसानी होगी। जिलेभर में दुपहिया व चौपहिया वाहन करीब 25 करोड़ के बिके। शहर के बड़ा बाजार में धीरे-धीरे भीड़ बढ़ने लगी, शाम होते होते तो पैर रखने की जगह नहीं रही। लोगों ने सजावटी सामान खरीदे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने पशुओं के छड़ी-बीड़े सहित अन्य पशु सजावट के सामान खूब खरीदे।