Aapka Rajasthan

Jhalawar दरा अभ्यारण्य में सुगम होगा यातायात, सड़क की चौड़ाई बढ़ाई

 
Jhalawar दरा अभ्यारण्य में सुगम होगा यातायात, सड़क की चौड़ाई बढ़ाई

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क , कोटा- झालावाड़ नेशनल हाइवे -52 पर मुकंदरा अभया रण्य में बार-बार लगने वाले जाम से अब कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। यहां पर ट्रैफिक ज्यादा होने और केवल दो लेन सड़क होने से कई बार जाम लगता है। कभी कोई वाहन खराब हो जाए या हादसा हो जाए तो घंटों तक आवा गमन ठप हो जाता है। ऐसे में अब सड़क के दोनों ओर ग्रेवल डालकर चौड़ाई बढ़ाई जा रही है, ताकि आवा गमन सुचारु रखा जा सके। दरा नाल से कमल ुरा तक 2 लेन वाली सड़क के किनारों की चौड़ाई बढ़ाई जा रही। कुछ दिन पहले सड़क के दोनों तरफ से सड़क पर आ रहे झाड़ बबूल को जेसीबी मशीन से हटाया गया। जिससे हादसों में कुछ कमी आई। अब राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क के दोनों तरफ जेसीबी मशीन से 4-5 फिट तक चौड़ाई बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को आसानी होगी और रोज के जाम से भी राहत मिलेगी। इससे सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आने की उम्मीद है। एक्सप्रेस-वे चालू होने से चेचट के बाद वाहन भी यहां से निकल रहे हैं।

इससे इस सड़क पर दिन प्रति दिन वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे दरा नाल में थोड़ी देर में जाम के हालात बन जाते है। वहीं कुछ दिन पहले राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त सीसी रोड भी रिपेयर करवाया गया था। हालांकि बरसों पुरानी जाम की समस्या से तो पूरी तरह तभी निजात मिल पाएगा तब दरा नाल में एक और अंडरपास बनेगा। दरा टनल की चौड़ाई कम होने के कारण यहां आए दिन जाम के हालात बनते है। आलम यह है कि कई बार तो पांच- पांच घंटे तक हजारों राहगीर जाम में फंसे रहते है। जिला मुख्यालय होने के कारण क्षेत्रवासियों को आए दिन आवश्यक कार्यों से कोटा जाना पड़ता है।

इस दौरान जाम में फंसने के कारण कई आवश्यक कार्य छूट जाते हैं। इसके कारण यहां पुलिस टीम को तैनात किया जाता है। जिससे कि जाम के दौरान व्यवस्था बनी रहे। क्षेत्रवासी लंबे समय से जाम की समस्या से निजात पाने के लिए इसके स्थाई समाधान की मांग कर रहे हैं। ऐसे में यहां सड़क की चौड़ाई बढ़ाने से जाम से काफी राहत मिलेगी।