Jhalawar कुक कम हेल्परों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, 26 को आंदोलन
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ स्थानीय कुक कम हेल्पर संघर्ष समिति की ओर से मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया। जिलाध्यक्ष शंभूदयाल राव ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी झालावाड़ की ओर से मिले आदेश अनुसार झालावाड़ शहर एवं बकानी ब्लॉक की कुल 250 स्कूलों में मिड डे मील की सप्लाई अक्षय पात्र फाउंडेशन के द्वारा की जाएगी। इसके विरोध में झालावाड़ जिले की कुक कम हेल्पर संघर्ष समिति ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि यदि आगामी रविवार तक इस आदेश को निरस्त नहीं किया गया तो झालावाड़ जिले के सभी स्कूलों में भोजन व्यवस्था बंद रहेगी।
साथ ही मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना के अंदर बच्चों को दूध गर्म करके नहीं पिलाया जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इसके साथ ही 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन कुक कम हेल्पर बेलन चकला लेकर रैली निकालेंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान गिरिराज नागर, बालूराम राठौर, अहमद नूर, सूरजमल, भगवानसिंह, घनश्याम राव, राजेंद्रसिंह, आकांक्षा, कमला, भगवान, अनिता मौजूद रहे।