Aapka Rajasthan

Jhalawar 943.09 करोड़ के मुकाबले 976.76 करोड़ रुपए वसूल किए, जिला अव्वल

 
Jhalawar 943.09 करोड़ के मुकाबले 976.76 करोड़ रुपए वसूल किए, जिला अव्वल

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, जयपुर डिस्कॉम में झालावाड़ जिले का राजस्व वसूली में प्रदेशभर में पहला स्थान रहा। ये लगातार दूसरी बार प्रदेश में प्रथम स्थान रहा। झालावाड़ वृत ने तय लक्ष्य से करीब 33 करोड़ अतिरिक्त की राजस्व वसूली की है। झालावाड़ जिले ने 943.09 करोड़ के मुकाबले 976.76 करोड़ रुपए वसूल किए है।

इस तरह से रहा प्रदेश में अव्वल

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि प्रदेश में फीडर इंचार्ज की लगातार साप्ताहिक बैठकें बुलाई गई। इस वित्तीय वर्ष में अधिकतम वसूली के लिए प्रेरित किया गया। वहीं जिनके कनेक्शन कटे हुए थे उन्हे लाल नोटिस दिया गया तथा जिनके बकाया था, उन्हे पीला नोटिस देकर वसूली के लिए कर्मचारियों द्वारा प्रेरित किया गया।

जिले में एक लाख कनेक्शन कटे हुए थे

जिले में सभी तरह के मिलाकर करीब 1 लाख कनेक्शन कटे हुए थे, जिनमें से 18000 हजार कनेक्शन के करीब 18 करोड़ रुपए की वसूली की गई है। वहीं समय-समय पर बकाया व पैनल्टी छूट योजना का लाभ उठाने के लिए जयपुर डिस्कॉ के कर्मचारियों द्वारा प्रेरित किया गया। हालांकि छूट योजना का समय 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। अब जयपुर डिस्कॉम के उपभोक्ता छूट व एमनेस्टी योजना का लाभ 31 जुलाई तक उठा सकते हैं। लगातार यह दूसरी बार है जब झालावाड़ जिला राजस्व वसूली में प्रदेश में अव्वल रहा है।