Aapka Rajasthan

Jhalawar दो पक्षों में खूनी संघर्ष, साले की हत्या, जीजा गंभीर घायल

 
Jhalawar दो पक्षों में खूनी संघर्ष, साले की हत्या, जीजा गंभीर घायल
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़  जिले के सारोला कलां थाना क्षेत्र के गांव मालनवासा में सोमवार शाम को रंजिश को लेकर उपजे विवाद के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान कुल्हाड़ी व गंडासी के हमले से जीजा-साला गंभीर घायल हो गया। इसमें साले की मौत हो गई और जीजा झालावाड़ रैफर किया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सारोला थाना प्रभारी मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव मालनवासा निवासी दौलतराम भील अपने साले राजपुरा गांव निवासी सांवरिया पुत्र बजरंगलाल भील को लेकर अपने घर मालनवासा जा रहा था। अचानक बीच रास्ते में उसकी अजय भील के साथ कहासुनी हो गई। दौलतराम और सांवरिया कुछ देर बहस कर घर आ गए। इसके बाद पीछे से अजय भील अपने दो भाइयों विजय भील व बृजेश भील को लेकर उनके घर आ धमका और आते ही कुल्हाड़ी व गंडासी से हमला कर दिया। हमले में मौके पर ही राजपुरा निवासी सांवरिया भील की मौत हो गई। गंभीर घायल दौलतराम भील का प्राथमिक उपचार कर झालावाड़ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

वारदात के बाद आरोपी फरार, तलाश जारी

सोमवार देर शाम 7 बजे दौलतराम भील के घर पर हमला कर आरोपी अजय भील, विजय भील समेत बृजेश भील फरार हो गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है। खानपुर डीवाईएसपी विजय कुमार सहित सारोला थाना प्रभारी मोहम्मद इब्राहिम ने पुलिस के साथ मौका मुआयना कर घटना स्थल साक्ष्य जुटाकर अनुसंधान शुरू किया। मृतक सांवरिया भील (28) का मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। मालनवासा गांव निवासी दौलतराम भील की बहन को लेकर गत 2 वर्ष पहले अजय भील के साथ विवाद चल रहा था। इस बीच सोमवार को फिर दोनों के बीच कहासुनी होने के बाद अजय भील अपने भाई विजय भील, बृजेश भील पुत्र बिरधीलाल तीनों ने मिलकर दौलतराम के घर जाकर धारदार हथियार से हमला कर दौलतराम के साले सांवरिया की हत्या कर दी। दौलतराम गंभीर घायल हो गया।