Jhalawar काले सोने की खेती में तेजी, किसान दिन-रात रख रहे कड़ी निगरानी
अफीम पर सफेद फूल आने के साथ किसानों की परेशानियां बढ़ गई है। आगामी 20 से 25 दिनों में अफीम के डोडे पर चीरा लगने का काम शुरू हो जाएगा। इन दिनों किसान अफीम फसल को लेकर चिंता में है। वर्तमान में तेज हवाएं चलना शुरू हो गई है। ऐसे में अफीम के पौधे के झुकने की आशंका में किसानों ने रस्सी का जाल बनाकर पौधों को संभाला है। सुरक्षा के साथ पौधों को खड़ा रखने में भी किसान कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।
अभी और सिंचाई होगी
किसान प्रकाश ने बताया कि अफीम फसल में 7 से 8 बार सिंचाई की जा चुकी है। अभी दो से तीन बार और सिंचाई की जाएगी। इसके बाद लुहाई -चिराई शुरू होगी। हालांकि अभी भी जिन किसानों ने देरी से बोवनी की थी उनकी फसलों पर फूल नहीं आए है। इसमें अधिकांश सीपीएस पट्टेधारी किसानों की संख्या है। 10 आरी रकबा में खाद, बीज, दवाई सहित अन्य खर्च मिलाकर करीब 35 से 40 हजार से भी ज्यादा खर्च आता है।विभाग द्वारा 1219 पट्टेे चीरा पद्धति में दिए गए हैं। वहीं 1685 पट्टे सीपीएस में दिए गए है। सभी जगह फूल आ चुके हैं। साथ ही इस वर्ष जिन किसानों ने 68 किलो से कम डोडे दिए हैं ऐसे 1740 पट्टे होल्ड पर रखे गए हैं।
