Aapka Rajasthan

Jhalawar टाइल्स लगवाने के बहाने कारीगर का अपहरण, FIR दर्ज

 
Jhalawar टाइल्स लगवाने के बहाने कारीगर का अपहरण, FIR दर्ज 

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ टाइल्स लगवाने के बहाने बुलाकर शहर के बसेड़ा मोहल्ला निवासी एक कारीगर का कुछ लोगों ने राड़ी के बालाजी मंदिर इलाके से मंगलवार दोपहर बाद अपहरण कर लिया। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस की टीम ने रातभर पीछा करते हुए अपहरण किए गए पीड़ित को बुधवार शाम को कोटा जिले के लक्ष्मीपुरा क्षेत्र से लेकर झालावाड़ पहुंचे। आरोपियों की तलाश की जा रही है। कोतवाली सीआई चंद्रज्योति शर्मा ने बताया- झालावाड़ शहर के बसेड़ा मोहल्ला निवासी रामचरण (38) पुत्र मांगीलाल टाइल्स लगाने का काम करता है। एक युवक ने घर आकर पीड़ित की पत्नी दीपा गोड़ से मार्बल की टाइल्स का काम करवाने की बात कहकर मोबाइल नम्बर ले लिए ओर मोबाइल से राड़ी के बालाजी इलाका क्षेत्र में बुलाया। यहां उसके साथ मारपीट करते हुए बाइक पर बिठाकर अपने साथ बाघेर के जंगल होते हुए कोटा जिले के सांगोद के लक्ष्मीपुरा क्षेत्र में पहुंच गए। इस दौरान उसके साथ लातों-घुसों से मारपीट की। इस दौरान मारपीट करने वालों में करीब 5 से 6 आरोपी बताए गए हैं, जिनको पीड़ित रामचरण नहीं जानता है।

पीड़ित ने बताया- मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे उसका अपहरण किया गया था, जबकि पुलिस को सूचना मिलने पर करीब 4 बजे पता कर बुधवार शाम झालावाड़ लेकर आ गए। इस मामले में पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को डिटेन किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में कोतवाली के हेड कॉन्स्टेबल भगवान सिंह मीणा, श्याम नायक, चंद्रशेखर समेत अन्य पुलिस जवानों का सहयोग रहा। पुलिस आरोपियों के बारे में तलाशी कर रही है।

सीआई ने बताया- पुलिस को सूचना मिलने पर सबसे पहले पता किया की आरोपी कौन हो सकते हैं। इसके बाद आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने और पुलिस दबाव के चलते वे पीड़ित व्यक्ति को छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया- आरोपियों ने उससे पूछा कि उसका साला कहां है। गौरतलब है कि पीड़ित के साले योगेंद्र गोड़ ने एक लड़की से 29 फरवरी 2024 को लव मैरिज की थी। इसको लेकर भी कोई विवाद हो सकता है।