Jhalawar कालीसिंध नदी में महिला समेत 3 लोग डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पुलिया से लगभग 200 फीट से अधिक दूरी तक बह गए। वहां जाने से पहले महिला डूब गई थी, जबकि दोनों पुरुष उस को पकड़े हुए थे। वह दोनों को बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था। ईद मोहम्मद ने बताया कि दोनों पुरुषों ने उसके बनियान को भी कसकर पकड़ लिया, ऐसे में जब उसने दोनों पुरुषों को बाहर खींचने का प्रयास किया तो वह भी छूट कर बह गए। ईद मोहम्मद के पीछे कुछ और लोग भी नदी में कूद गए थे, जिनकी सहायता से ईद मोहम्मद बाहर निकल पाया अन्यथा उसकी जान भी खतरे में पड़ गई थी।
तलाश के लिए जारी है रेस्क्यू
मौके पर पहुंचे मंडावर थाना अधिकारी महावीर वर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के तुरंत बाद वह जाब्ते के साथ घटना स्थल पहुंचे। लोगों से जानकारी लेकर तुरंत बचाव दलों को बुलाया है। इनके माध्यम से नदी में बहे लोगों को ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पानी का बहाव बहुत तेज है ऐसे में सर्च ऑपरेशन चलाने में बड़ी मुश्किल हो रही है। एसडीआरएफ की टीम व पुलिस के जवान पानी में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।