Jhalawar 11 केवी फीडरों के मरम्मत के चलते रविवार को 3 घंटे बिजली की सप्लाई रहेगी बंद
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ दीपवाली पर्व को देखते हुए बिजली विभाग की ओर से लगातार मरम्मत के काम किए जा रहे हैं। त्यौहार के समय में क्षेत्र के लोगों को बिजली बंद जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। इसी के चलते रविवार को भी राड़ी के बालाजी सब स्टेशन पर मरम्मत का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते इससे जुड़े सभी 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति 3 घंटे तक बाधित रहेगी।
निगम के एईएन ने बताया कि रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक 33/11 केवी सब स्टेशन राड़ी के बालाजी, झालावाड़ पर मरम्मत कार्य होने के कारण सभी 11 केवी फीडरों से जुड़े सभी क्षेत्र PHED, सीवरेज प्लांट, राड़ी के बालाजी रोड, संजय कॉलोनी, हबीब नगर, पिलखाना, गागरोन रोड, भगत सिंह कॉलोनी, तबेला रोड, कालेशाह बाबा क्षेत्र, भोई मोहल्ला, धनवाड़ा, गागरोन और आस-पास के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।