Aapka Rajasthan

Jhalawar पहले फॉर्म के नाम पर 50-50 रुपये लिए, विरोध होने पर किये वापस

 
Jhalawar पहले फॉर्म के नाम पर 50-50 रुपये लिए, विरोध होने पर किये वापस
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़   केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा बकानी के अंर्तगत संचालित ग्राम सेवा सहकारी समिति में किसानों से सहकारी ऋण के नवीनीकरण के लिए किसानों को दिए जाने वाले फार्मो के बदले 50-50 रुपए की राशि किसानों से वसूलने का मामला सामने आया है। सहकारी समिति के व्यवस्थापक द्वारा किसानों से ऋण के नवीनीकरण के लिए भरे जाने वाले फार्म के बदले 50 रुपए की दर से रुपए लिए जबकि सहकारी मुख्यालय जयपुर से किसी प्रकार के निर्देश नहीं होने के वावजूद ग्राम सहकारी समिति बकानी में करीब 250 से अधिक वहीं नानोर ग्राम सेवा सहकारी समिति में भी कई किसानों से 50-50 रुपए की राशि ली गई। जिसके बाद किसान संघ के कार्यकर्ता नानोर निवासी बालू सिंह चौहान ने व्यवस्थापक से बिना जब आवेदन फार्म के शुल्क के बारे में जानकारी मांगी तब व्यवस्थापक कोई जवाब नहीं दे सके।

किसानों के विरोध के बाद लिस्ट बना कर किसानों की राशि वापस लौटाई जा रही है। समिति के व्यवस्थापक किसानों को फोन करके बुला कर राशि वापस दे रहे है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बकानी क्षेत्र में कार्यरत 19 ग्राम सहकारी समितियां है। जिनमे सबसे पहले बकानी ग्राम सहकारी समिति ने फॉर्म का वितरण शुरु किया था। सभी सहकारी समिति जिसमे से कुछ में रुपए लिए गए और कुछ ग्राम सहकारी समितियों द्वारा नि:शुल्क फार्म वितरण किए गए है। बकानी ग्राम सहकारी समिति के व्यवस्थापक प्रमोद पाटीदार ने बताया कि हमें कोई स्पष्ट निर्देश प्राप्त नहीं हुए थे 2019 में जब ऑनलाइन फॉर्म हुए थे तब 25 रुपए का आदेश था। इस बार स्पष्ट आदेश नही मिलने से कन्फ्यूजन हुआ है। सभी गांवों के किसानों की लिस्ट बना कर रुपए वापस लौटाए जा रहे है।