Jhalawar देवस्थान विभाग के मन्दिरों में अब भोग सरस के घी से बनेगा
हाड़ौती में 59 मंदिर
हाड़ौती में देवस्थान विभाग में 59 मंदिर है, जिनमें 55 मंदिर में भोग लगाया जाता है। वहीं झालावाड़ में 14 मंदिरों में भोग लगाया जाता है। इनमें कुछ मंदिरों में तो काफी समय से सरस डेयरी से तैयार घी से भोग लगाया जा रहा है। आगामी दिनों में सभी मंदिरों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। वहीं देवस्थान विभाग के मैनेजर कल अग्रवाल ने कहा कि हम सरस घी को ही काम में लेते हैं, फिर भी उच्चाधिकारियों के निर्देश आए है कि पूरी तरह से सरस घी को ही काम में लिया जाएग। जिले में एक दर्जन मंदिर जिनमें त्योहारों के समय व प्रतिदिन लगने वाला भोग सरस घी से ही तैयार किया जाता है।
ऐसे कर सकते हैं जांच
सरस डेयरी संघ की ओर से सरस की गुणवत्ता की पहचान के लिए क्यूआर कोड प्रारभ किया है,जिसे स्केन कर गुणवत्ता की जांच की जा सकती है। गुणवत्ता से संबंधित शिकायत के लिए कन्ट्रोल रूम 760000671 स्थापित किया है।