Jhalawar जिले में पांच साल में 26 लाख पौधे लगाए, 8 लाख हुए खराब
गुर्जर ने फिर पूरक प्रश्न कर कहा कि सरकार द्वारा प्लांटेशन में पौधे लगाने के बाद उनकी सुरक्षा और देखभाल सही तरीके से हो इसके लिए अधिकारियों द्वारा किस प्रकार से निरीक्षण किए जाते है। यदि हां तो फिर इतनी बड़ी संया में पौधे खराब होने के क्या कारण है। बड़ी संया में पौधों के खराबे को लेकर जिमेदार अधिकारियों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहां की क्या सरकार दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का विचार रखती है।
वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने जवाब में कहा कि समय समय पर हमारे अधिकारियों व थर्ड पार्टी ऑडिटेशन विभाग द्वारा जांच की जाती है। उन्होंने इस वर्ष पौधारोपण की तीन प्रकार की जांच एजेंसियों से जांच करवाने का आश्वासन दिया। वन मंत्री संजय शर्मा ने आश्वस्त किया कि कोई जांच एजेंसी हो जिससे आप संतुष्ट हो उससे भी हम जांच करवा लेंगे। साथ ही वन राज्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि आगे से जितने पौधे लगाएं जाएंगे उनमें से 85 से 90 प्रतिशत पौधे सुरक्षित रहेंगे।
