Aapka Rajasthan

Jhalawar रास्ते के विवाद को लेकर पिता और पुत्र में खूनी संघर्ष, एक घायल

 
Jhalawar रास्ते के विवाद को लेकर पिता और पुत्र में खूनी संघर्ष, एक घायल 

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ झालावाड़ की नांदिया खेड़ी गांव में रास्ते के विवाद को लेकर पिता और बेटे में झगड़ा हो गया। इस दौरान पिता ने बेटे पर सरियों से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। घटना गुरुवार रात की है।अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि नांदिया खेड़ी के रहने वाले पवन (37) का अपने पिता मोहनलाल से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों पास -पास अलग मकान में रहते हैं। इस दौरान आने जाने का रास्ता भी एक ही है लेकिन मोहनलाल, पवन व उसकी पत्नी को आने जाने के लिए रास्ता नहीं देना चाहता।

पवन की पत्नी पूजा ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर ही उसके ससुर मोहनलाल आए दिन झगड़ा करते है। गुरुवार रात को मोहन लाल शराब पीकर गालियां दे रहे थे, तो पवन ने अपने पिता को गाली-गलौज करने से मना किया तो मोहनलाल ने पवन के सर पर सरियों से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। जिससे मुकेश का सर फट गया और वह मौके पर ही बेहोश हो गया। जिसके बाद उसकी पत्नी पूजा उसे उपचार के लिए झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कर लिया। उधर अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले में आगे के अनुसंधान व कार्रवाई के लिए सदर पुलिस को सूचना दी। सदर थाना पुलिस आज दोपहर घायल के बयान लेकर मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।