Aapka Rajasthan

Jhalawar में जिला स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

 
Jhalawar में जिला स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ में 50वीं जिला स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का गुरुवार दोपहर समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नागेश्वर क्लब व गंगधार क्लब के बीच खेला गया। जिसमें उन्हेल नागेश्वर क्लब ने गंगधार क्लब को 28 अंकों से हराया। जिला कबड्डी संघ सचिव शरीफ खान ने बताया कि दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि कोटा स्टोन व्यवसायी समाजसेवी मुजीब खान थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल ने की। अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय लिया तथा उन्हें शील्ड व मेडल प्रदान किए। सचिव शरीफ खान ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिले की आठ टीमों ने भाग लिया।

सेमीफाइनल मुकाबले में गंगधार टीम ने धनवाड़ा क्लब को 42 के मुकाबले 48 अंकों के अंतर से हराया। गंगधार टीम से धारा सिंह व राहुल तिवारी तथा धनवाड़ा टीम से बेसराराम व मालाराम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। दूसरे सेमीफाइनल में राड़ी के बालाजी क्लब झालावाड़ को एकतरफा मुकाबले में 26 के मुकाबले 4 अंकों के अंतर से हराया। फाइनल मैच में उन्हेल नागेश्वर क्लब ने गंगधार क्लब को 35 अंकों के कड़े मुकाबले में 28 अंकों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। ​​उन्हेल की ओर से यशवंत सिंह, हरेंद्र पाल सिंह, नितेश सेन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच के रेफरी अलीम बेग, सलमान खान, शरीफ खान रहे। अब इस टीम में से जिले की टीम का चयन किया जाएगा, जो सीकर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।