Jhalawar जिले के 10 पीएम श्री स्कूलों में नर्सरी में बच्चों का होगा दाखिला
जिले में प्रथम चरण की 10 स्कूलों का चयन हुआ है। इन कक्षाओं में तीन वर्ष या इससे अधिक आयु के बच्चों को प्रवेश मिलेगा। प्रत्येक खंड में 25 बच्चों की संया होगी। प्रवेश के लिए स्कूल के आसपास के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रवेश योग्य बच्चों की संया तय सीट से अधिक होने पर लॉटरी से चयन किया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया 21 नवंबर गुरुवार से आरंभ हो गई है। प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शैक्षिक प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी होंगे। वरीयता सूची बनाने के बाद सूचना बोर्ड पर चस्पा की जाएगी।जिले में पीएमश्री के प्रथम चरण स्कूलों में दुर्गपुरा, खानपुर, भवानीमंडी, डग, रायपुर, अकलेरा, नसीराबाद, चंदीपुर, परबती, भीमनी है। जंहा प्रवेश चल रहे है।पीएमश्री विद्यालयों में आवेदन करने की तिथि 21 से 27 नवबर और सूची प्रकाशन 28 नवबर को होगा। इसके लिए 29 नवबर को लॉटरी निकाली जाएगी। प्रवेशार्क्षियों की अंतिम सूची 30 नवबर को जारी होगी। कक्षाएं 2 दिसबर सोमवार से शुरु की जाएगी।
