Jhalawar खंडिया तालाब के पेटे में बन गया सीसी रोड, कैसे बना नहीं पता
Sep 6, 2024, 15:07 IST
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ जिले का रियासतकालीन खंडिया तालाब अतिक्रमण की चपेट है। तालाब के किनारे चारों तरफ अतिक्रमण की बेल चल रही है। ऐसे में समय रहते ध्यान नहीं दिया गया और प्रशासन कागजी घोड़े ही दौड़ाता रहा तो एक दिन तालाब का अस्तित्व ही खतरे में होगा। तालाब के कुछ हिस्से में हल्दी घाटी को जोडऩे वाले रोड तक सीसी रोड बना दिया गया है। जिसकी लागत लाखों में है, लेकिन ये रोड बनाया किसने किसी को पता तक नहीं है। रही सही कसर आरयूआईडी ने पूरी कर दी। तालाब के निकट ही ट्रीटमेंट प्लांट बना दिया। जबकि ये कहीं दूर भी बनाया जा सकता था। खंडिया तालाब बरसों पुराना रियासत कालीन तालाब है जो इन दिनों तो लबालब हो जाता है, लेकिन चारों तरफ अवैध कॉलोनियां काटने से बारिश का पानी तालाब में नहीं आ पा रहा है। ऐसे में अभी तक तालाब पर चादर तक नहीं चल पाई है। इतना क्षेत्रफल है तालाब का- खंडिया तालाब 16.8811 हैक्टेयर यानी करीब 68 बीघा में फैला हुआ है। लेकिन दिनोंदिन तालाब सिकुड़ता जा रहा है। समय रहते प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो एक दिन इसका अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।
राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के आदेशानुसार राजस्थान झील (संरक्षण व विकास प्राधिकरण अधिनियम) के संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक हुई।बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि उच्च न्यायालय जोधपुर के निर्देश पर जिले में झील संरक्षण एवं विकास कार्य के लिए जिला स्तरीय झील संरक्षण एवं विकास समिति का गठन किया गया है। जिसका मुय उद्देश्य जिले की झीलों व तालाबों का सरंक्षण व विकास करना है। कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा को निर्देशित किया कि तालाबों के पेटे की जमीन का सर्वे एवं नाप करवाकर अतिक्रमण दस्ता व पुलिस जाप्ते के साथ अतिक्रमण हटाएं।