Jhalawar 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा, प्रभारी ने दावेदारों से लिया फीडबैक

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है ऐसे में दोनों राजनीतिक बड़े दलों के अलावा तीसरी पार्टी बसपा नेता भी विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से कर रहे हैं। राजस्थान प्रदेश प्रभारी ने झालावाड़ पहुंचकर फीडबैक लिया। चुनाव लड़ने की मंशा रखने वाले संभावित दावेदारों से चर्चा की। बसपा के प्रदेश प्रभारी सूमरत सिंह पूर्व प्रदेश प्रभारी हरि सिंह तेनगुरिया, अमर कुमार बंसीवाल झालावाड़ पहुंचे और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसमें विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई और चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों के नाम लिए गए। प्रदेश प्रभारी ने बताया कि बसपा इस बार दमदारी से 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कम से कम 60 सीटों पर फोकस रहेगा। इसमें बसपा उमीदवार की जीत हासिल होगी। इस बार टिकाऊ और जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा।
बैठक में जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार रेगर, जिला प्रभारी मकसूद मंसूरी, पूर्व जिला अध्यक्ष अब्दुल कय्यूम सिद्दीकी, पूर्व जिलाध्यक्ष रामस्वरूप बैरवा, सचिव रणजीत यादव, डालूराम मेघवाल, चंद्र सिंह किराड़, हाफिज जाकिर हुसैन, रामभरोस बेरवा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। दलबदलुओं को चुनाव मैदान में नहीं उतारेंगे प्रभारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में इस बार दलबदलू को चुनाव नहीं लड़ने दिया जाएगा। मजबूत रणनीति तैयार की जा रही है। राजस्थान में बड़ी संख्या में चुनाव जीतकर आएंगे तो दूसरे दल में नहीं जाएंगे। आमजन में बसपा के प्रति रुझान है।
कांग्रेस पर्यवेक्षक ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
झालावाड़ सर्किट हाउस में सोमवार को कांग्रेस पर्यवेक्षक और गुजरात महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जेनी बेन थुम्मर ने झालरापाटन विधानसभा चुनाव के दावेदारों और पदाधिकारियों से चुनाव को लेकर फीडबैक लिया। सर्किट हाउस में पर्यवेक्षक जेनी बेन ने कहा कि पूरे राजस्थान में फीडबैक लेने पर कांग्रेस सरकार फिर से रिपीट हो रही है। इस दौरान उन्होंने ग्राउंड लेवल तक के लोगों से बात की तो सामने आया कि इस बार कांग्रेस सरकार की योजनाओं का धरातल पर अच्छा काम हुआ है। इससे प्रत्येक घर में योजना का लाभ मिला है। कार्यकर्ताओं से अलग-अलग बैठक कर विधानसभा चुनाव में कैसे काम किया जाए समझाया जा रहा है। विधानसभा के संभावित दावेदार और समर्थक मौजूद रहे और बीच-बीच में परिसर में जोश के साथ अपने उम्मीदवार के लिए नारेबाजी भी करते रहे। जेनी बेन जिले का दौरा कर कार्यकर्ताओं और संगठन पदाधिकारी से अलग-अलग बात कर फीडबैक ले रही हैं।