Aapka Rajasthan

Jhalawar अनुजा निगम लोन के लिए 30 नवंबर तक करें आवेदन

 
Jhalawar अनुजा निगम लोन के लिए 30 नवंबर तक करें आवेदन

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ परियोजना प्रबंधक अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड झालावाड़ द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन एवं सफाई कर्मचारियों से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अक्टूबर तक मांगे गए थे, जिसकी तिथि बढ़ाकर अब 30 नवम्बर 2024 कर दी गई है।

अनुजा निगम के लोन के लिए 30 नवम्बर तक करें आवेदन। - Dainik Bhaskar

परियोजना प्रबंधक ने बताया कि निगम की विभिन्न योजनाओं में 40 हजार से 10 लाख तक का लोन 4 से 8 प्रतिशत ब्याज दरों पर 20 त्रैमासिक किश्तों में वसूल करने की शर्तों पर स्वीकृत किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि लोन के लिए जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण-पत्र जिसमें टोकन नम्बर अंकित हों, बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड आदि तथा बीपीएल नहीं हो तो आय प्रमाण-पत्र जो कि 6 माह से पुराना न हो, अदेय प्रमाण-पत्र एवं परियोजना विवरण दस्तावेज सहित ऑनलाईन आवेदन अनुजा निगम के पोर्टल पर ई-मित्र या स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम एवं 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन कर्ता की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 54,300 एवं शहरी क्षेत्र में 60,120 रुपए से कम होनी चाहिए। अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 07432-232129 या जिला कार्यालय कमरा नम्बर 432 मिनी सचिवालय में सम्पर्क कर सकते हैं।