Aapka Rajasthan

Jhalawar दंपती की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर जाम लगा दिया

 
Jhalawar दंपती की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर जाम लगा दिया

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ जिले के मनोहरथाना उपखंड के जावर थाना क्षेत्र के गांव बट्टूखेड़ी में रविवार देर शाम को खेत पर गोबर खाद खाली करते समय ट्रैक्टर की ट्रॉली 11 केवी विद्युत लाइन से छू गई। इससे करंट लगने से दंपती की मौके पर मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार सुबह शव रख मनोहर थाना- बारां मार्ग पर मोतीपुरा के समीप 3 घंटे जाम लगा दिया। ग्रामीण व परिजन बट्टूखेड़ी व मोतीपुरा के समीप विद्युत लाइनों को ऊंची करने व मृतक के आश्रितों व परिजनों को उचित मुआवजा की मांग करने लगे।

सूचना पर मनोहर थाना विधायक गोविंद रानीपुरिया, पुलिस उपाधीक्षक जरनैल सिह, तहसीलदार मोहनलाल पंकज, विद्युत निगम के सहायक अभियंता मन्नालाल मीणा व जावर थाने से जाप्ता पहुंचा। आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। अधिकारियों द्वारा मृतक दंपती के परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ व उचित मुआवजा दिलाने व विद्युत् लाइनों को ऊंचा करने के आश्वासन के बाद करीब दस बजे जाम खोला । इसके बाद विधायक सहित विद्युत निगम के अधिकारी बट्टू खेडी घटना स्थल पहुंचे जायजा लिया। गौरतलब है कि रविवार देर शाम मृतक के भतीजे धनरूप लोधा ने थाने में रिपोर्ट दी थी।

बताया कि उसके काका दुलीचंद लोधा व काकी मांगी बाई ट्रैक्टर-ट्रॉली में गोबर खाद भरकर खेत पर गए थे। खाद खाली करते समय ट्रॉली ऊपर की तो वह 11 केवी विद्युत लाइन से टकरा गई। करंट की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद जावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मनोहर थाना स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया।  मृतक दंपती के आश्रितों व परिजनों को सरकार द्वारा संचालित मुयमंत्री सहायता कोष, चिरंजीवी योजना, कृषक मित्र, पालनहार योजना आदि सभी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं विद्युत निगम के अधिकारियों से बात कर सभी लाइनों को ऊंची कर दुरुस्त करवाया जाएगा।