ACB Action: झालावाड में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, बीएड काॅलेज की प्राचार्य और व्याख्याता रिश्वत लेते गिरफ्तार
झालावाड़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर झालावाड़ जिले से सामने आई है। झालावाड में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एसीबी टीम झालावाड़ ने कोटा रोड पर एक बीएड कॉलेज की प्राचार्य व व्याख्यता को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा ने बताया कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर झालावाड़ इकाई द्वारा मंगलवार को कार्रवाई की जिसमें डॉ.जाकिर हुसैन एमएमटीटी कॉलेज झालावाड़ की प्राचार्य डॉ.गायत्री खंडेलवाल व व्याख्याता मोहम्मद अजीज को परिवादी से 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे जल्द करेंगी अपनी शक्ति का प्रदर्शन, इस बार 4 दिन पहले मनायेंगी अपना जन्मदिन

#झालावाड़: #ACB की कार्रवाई
— Marudhara News (@MarudharaNews) February 28, 2023
बीएड कॉलेज प्राचार्या गायत्री खंडेलवाल और व्याख्याता मोहम्मद अजीज #ट्रैप,
5,000 की रिश्वत लेते किया रंगे हाथों पकड़ा,
इंटर्नशिप का लेटर जारी करने की एवज में मांगी थी घूस,
कोटा रोड़ स्थित डॉ जाकिर हुसैन B.Ed कॉलेज का मामला#ACBTrap#Jhalawar@PintuZee pic.twitter.com/o187LCeTAN
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी झालावाड़ इकाई को शिकायत दी गई कि उसकी कॉलेज में उपस्थिति पूरी दिखाने, बोर्ड परीक्षा फार्म यूनिवर्सिटी भिजवाने व इंटनशीप का लेटर जारी करने की एवज में डॉ.जाकिर हुसैन एमएमटीटी कॉलेज झालावाड़ की प्राचार्य डॉ.गायत्री खंडेलवाल व हिन्दी का व्याख्याता मोहम्मद अजीज 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहे हैं।एसीबी टीम ने शिकायत के बाद सत्यापन एसीबी कोटा पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के सुपरविजन तथा एसीबी इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी की परीक्षा गाइड लाइन, एक गलती की तो परीक्षा से पहुंचेगे सीधे घर

इस शिकायत का सत्यापन होने के बाद आज एसीबी निरीक्षक रमेश आर्य द्वारा ट्रेप की कार्रवाई मय टीम की गई, जिसमें डॉ. गायत्री खंडेलवाल निवासी मामा भांजा चौराहा हाल प्राचार्य तथा मोहम्मद अजीज निवासी पायगा मोहल्ला झालावाड़ हाल हिन्दी व्याख्याता डॉ.जाकिर हुसैन एमएमटीटी कॉलेज झालावाड़ को परिवादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मामला दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जाएगा।
