Jhalawar अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आप पार्टी ने दिया धरना, कार्रवाई की मांग

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ में अवैध रूप से हो रहे अतिक्रमण को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से विरोध किया जा रहा है। इसके बाद भी भूमाफियाओं के खिलाफ शासन की ओर से कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में झालावाड़ शहर में अवैध अतिक्रमण के कारण बाढ़ के हालात भी बनते रहे हैं। मिनी सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बताया कि कच्ची बस्ती में भू माफियाओं ने अवैध मकान बनाकर अतिक्रमण कर रखे हैं। इसके कारण जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है। कई कॉलोनियों में अवैध निर्माण किया है।
जिसके चलते जिले कलेक्टर को धरने के माध्यम से अवगत कराया। भू माफियाओं ने झालावाड़ शहर के नदी, नाले, तालाब आदि की जमीनों को भी नहीं छोड़ा है। ऐसे में बारिश का पानी एकत्रित होने से शहर के लोगों को बाढ़ जैसे हालातों का सामना करना पड़ता है। धरना प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने बताया कि अगर प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं करेगा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। आम आदमी पार्टी झालावाड़ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन को जल्दी कार्रवाई करनी चाहिए।
भवानीमंडी में नर्सेज का प्रदर्शन
भवानी मंडी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती संघर्ष समिति ने राज्य वापी मांग पत्र के तहत उपखंड अधिकारी भवानी मंडी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश सिंह सोलंकी के नेतृत्व में नर्सिंग ऑफिसर भर्ती को आचार संहिता से पूर्व पोस्टिंग करने की मांग की है। संघर्ष समिति के भवानी मंडी ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश सिंह सोलंकी ने बताया कि, सरकार द्वारा सिफु में सभी संविदा नर्सेज के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो चुके हैं, अब लंबे समय से संविदा पर लगे नर्स को नियुक्ति का इंतजार है। संघर्ष समिति ने आचार संहिता से पहले पोस्टिंग की मांग की थी, जो सरकार द्वारा नर्स को एक तोहफा होगा। इसमें 8750 नर्स को स्थाई रोजगार मिलेगा और चिकित्सालय में भी खाली पदों की भर्ती होने से आमजन को राहत मिलेगी। इस अवसर पर संघर्ष समिति के भवानी मंडी ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश सिंह सोलंकी, नदीम खान, विष्णु कुमार पांचाल, मुकेश कुमार, अजय प्रताप सिंह, सैयद रियासत अली मौजूद रहे।