Jhalawar में खेती का काम करते समय करंट लग जाने से युवक की मौत, सोयाबीन की फसल को पानी देते समय हुआ हादसा

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क,जिले के बकानी थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव में बुधवार को खेती का काम करते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर परिजन युवक को बकानी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बकानी पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि नसीराबाद निवासी गोपाल लाल (45) पुत्र मगनलाल शर्मा खेत पर गया था। वहां उसने सोयाबीन की फसल में पानी देने के लिए बिजली की मोटर चालू करने की कोशिश की, तभी अर्थिंग फेल होने के कारण उसे जोरदार करंट का झटका लगा और वह मौके पर ही बेहोश हो गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी, जब परिजन मौके पर पहुंचे तो वह बेहोश पड़ा हुआ था। उसे उपचार के लिए बकानी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कृषि कार्य से जुड़ा था।
बकानी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बकानी थाने से आए हेड कांस्टेबल शंभू सिंह ने शव का पोस्टमार्टम कराया।