Aapka Rajasthan

Jhalawar 250 पुलिसकर्मियों ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति की अपील

 
Jhalawar 250 पुलिसकर्मियों ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति की अपील

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क,झालावाड़ जिले में आगामी त्योहारों, पर्वों को लेकर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार रात एसपी के निर्देशन और एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा के सुपरविजन में फ्लैग मार्च निकाला गया। साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर निगरानी कर रही है।

एसपी के निर्देशन और एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा के सुपरविजन में फ्लैग मार्च निकाला गया। - Dainik Bhaskar

एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि फ्लैग मार्च की शुरुआत मामा भांजा चौराहे से हुई। फ्लैग मार्च शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मोटर गैराज तिराहे पर पहुंचा, जहां फ्लैग मार्च का समापन किया गया। फ्लैग मार्च में एडिशनल एसपी चिंरजीलाल मीणा, झालावाड़ डिप्टी हर्षराज सिंह खरेडा, सीआई संदीप विश्नोई, महिला थानाधिकारी रामभरोसी मीणा, थाना प्रभारी कोतवाली झालावाड़ और जिला पुलिस के 250 पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च किया। क्षेत्र में शांति, कानून व्यवस्था, धार्मिक सौहार्द्ध बनाए रखने के लिए आमजन से अपील की गई और किसी भी प्रकार अफवाह पर ध्यान नहीं दें। कोई भी अप्रिय घटना घटित होने पर पुलिस को सूचना देने के लिए समझाइश की।