Aapka Rajasthan

Jhalawar घर में घुसकर मारपीट के 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

 
Jhalawar घर में घुसकर मारपीट के 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल 

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ जिले के पगारिया थाना पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने के 2 आरोपियों को सोमवार रात को गिरफ्तार किया है। आरोपी 30 साल से फरार चल रहे थे। आरोपियों के खिलाफ एसीजेएम कोर्ट भवानीमंडी ने स्थाई वारंट जारी किया था। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पगारिया थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने आ सूचना संकलन के माध्यम से एसीजेएम कोर्ट भवानीमंडी से जारी स्थाई वारंटी भैरू सिंह (66) पुत्र नाथु सिंह निवासी छान का खेड़ा और गोपाल सिंह (45) पुत्र राम सिंह निवासी छान का खेड़ा थाना मिश्रोली को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों पर करीब 30 साल पहले घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद से ही आरोपी फरार हो गए थे। इस पर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से ही पुलिस की टीम इनकी तलाश कर रही थी।

अवैध शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार

घाटोली पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान थाना क्षेत्र के उगेणा तिराहा ल्हास चुरेलिया रोड माल मोजा ल्हास के पास से 8 कार्टून अवैध देशी शराब व 28 क्वार्टर अंग्रेजी शराब के जब्त किए। शराब की कीमत करीब 22 हजार रुपए है। पुलिस ने 2 आरोपी को भी गिरफ्तार किया। वहीं बालक को निरुद्ध कर परिवहन में प्रयुक्त मारूती वैन को जब्त किया गया। घटोली थाना प्रभारी रामकरण ने बताया कि उगेणा तिराहा ल्हास चुरेलिया रोड माल मोजा ल्हास के पास नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान वैन गाड़ी की चेकिंग की गई। तलाशी के दौरान वैन गाड़ी में से 8 कार्टून अवेध देसी शराब व 28 क्वार्टर अंग्रेजी शराब के मिले। जिसकी कीमत 22 हजार रुपए है। आरोपी आशाराम (20) पुत्र हरिशंकर मीणा व हसंराज (20)​​​​​​​ पुत्र रामनाथ मीणा को गिरफ्तार किया गया है।