Aapka Rajasthan

Jalore निजी बस से देसावर जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

 
Jalore  निजी बस से देसावर जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

जालोर न्यूज़ डेस्क, शहर से करीब छह दिन पूर्व कमाने के लिए एक निजी बस से देसावर हैदराबाद जा रहे युवक की बीच रास्ते में घटित सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सनवाड़ा हाल आहोर निवासी खेताराम उम्र 30 साल पुत्र मोहनलाल सेन मजदूरी के लिए निजी बस से देसावर हैदराबाद जा रहा था।  सवेरे सोलापुर व पूना के बीच माऊ गांव के पास खड़े ट्रक से बस की टक्कर हो गई। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

अपनी ओर खींच ही लेती है मौत

जानकारी के अनुसार मृतक ने हैदराबाद जाने के लिए पहले से ही इस निजी बस में अपना टिकट बुक करवा लिया था। मृतक जब जालोर पहुंचा तो बस चूक गई। बस को पकडऩे के लिए वह बस के पीछे-पीछे सायला गया लेकिन सायला में भी बस चूक गया। इसके बाद उसने भीनमाल जाकर इस बस को पकड़ा तथा सवार हो गया। लेकिन विधि को कुछ ओर ही मंजूर था। बीच रास्ते में घटित सडक़ हादसे में वह काल का ग्रास बन गया।

परिवार का हुआ रो-रोकर बुरा हाल

मृतक उसकी पत्नी अनीतादेवी व पुत्र लक्ष्मण व रूद्राक्ष के साथ आहोर में रहता था। सडक़ हादसे में उसकी मौत का समाचार मिलते ही परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।