Aapka Rajasthan

Jalore ग्रामीणों के विरोध के चलते रोका गया था काम, अब फिर शुरू

 
Jalore ग्रामीणों के विरोध के चलते रोका गया था काम, अब फिर शुरू

जालोर न्यूज़ डेस्क, सिराणा गांव में सडक़ निर्माण में गड़बड़ी पर विभाग पर्दा डाल रहा है। ग्रामीणों द्वारा विरोध पर काम रोका गया था और काम की गुणवत्ता की जांच का आश्वासन दिया गया था। चुनावी माहौल का हवाला देकर मामले को अटकाए रखा और अब बिना जांच हुए ही एजेंसी ने काम भी शुरु कर दिया है। जिस पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। इस गड़बड़ी को लेकर गत 17 मार्च को  गड़बड़झाला! 2 करोड़ 60 लाख की सडक़ निर्माण में ठेकेदार ने मिट्टी पर ही बिछा दिया डामर, ग्रामीणों ने रुकवाया कार्य’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। खबर प्रकाशन के बाद सार्वजनिक निर्माण विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि दो दिन में जांच की जाएगी। लेकिन अधिकारी जांच करने नहीं पहुंचे। इस पूरे मामले में 21 मई को बिना जांच किए ही सडक़ निर्माण कार्य को विभाग द्वारा पुन: शुरु कर दिया गया। विभागीय की लापरवाही से घटिया निर्माण की जांच होना तो दूर ठेकेदार पर रहम किया गया है।

यह है मामला

उपखण्ड क्षेत्र के सिराणा में 2 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से 6.5 किलोमीटर सडक़ का निर्माण होना था। यह कार्य पिछले साल 18 जून को शुरु किया गया। अब कार्य पूर्ण होने के 3 माह अधिक बीत चुके, लेकिन जांच भी नहीं की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि रेत में कंकरीट मिला कर ऊपर डामर डाला जा रहा है जो हाथ से उखड़ रहा है। विरोध पर दो माह काम बंद था। अब काम मनमर्जी से शुरु भी कर दिया गया है। सडक़ निर्माण कार्य में क्वालिटी को लेकर ग्रामीणों का विरोध था। इस निर्माण कार्य की मंगलवार को जांच करवाई जाएगी