Aapka Rajasthan

Jalore के मीठड़ी गांव में तलवार लेकर घूमते चोर का वीडियो वायरल

 
Jalore के मीठड़ी गांव में तलवार लेकर घूमते चोर का वीडियो वायरल

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर  के मीठड़ी गांव में शनिवार की रात को दो मंदिर व एक घर में चोरों ने चोरी हो गई। मंदिर व घर से सोने-चांदी के जेवरात व कैश चोरी हुए। एक सीसीटीवी में चोर तलवार लेकर गांव में घूमता हुआ दिखा। इससे गांवों में डर का माहौल है। चोर ने यह तलवार मामाजी मंदिर से चोरी की थी।गांव के प्रेमसिंह ने बताया- शनिवार की रात करीब दो से ढाई बजे के बीच गांव के मामाजी मंदिर, डाईजी महाराज मंदिर व एक घर में चोरी की घटनाएं हुईं। मामाजी मंदिर से तलवार, थाली, रेडियो, डाई महाराज मंदिर से दानपेटी तोड़कर ले गये।इसके अलावा मिठड़ी निवासी प्रकाश पुत्र नेनदास वैष्णव के घर से 60 तोला चांदी, 2 तोला सोने के जेवरात व 48 हजार रुपये नकद चोर चोरी कर ले गये। मंदिर के सीसीटीवी में 4 अज्ञात युवक नजर आ रहे है। इसमें एक युवक तलवार लेकर घूमता हुआ नजर आ रहा है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने नौसरा थाने में रिपोर्ट देकर कार्यवाही की मांग की है।

गांव के एक दुकान में चोरी करते दिखा चोर

नौसरा थानाधिकारी गुमानसिंह ने बताया- चोरी का मामला दर्ज हुआ है। मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी में तलवार लेकर घूमता युवक गांव के मामाजी मंदिर से तलवार को चोरी कर ले जा रहा था। इस दौरान उसने एक घर में चोरी करने के दौरान तलवार को वहीं छोड़ दिया। जिसको जब्त कर लिया है। जल्दी चोरों की गिरफ्तारी की जायेगी।