Aapka Rajasthan

Jalore अपहरण व फिरौती मामले में फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार

 
Jalore अपहरण व फिरौती मामले में फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर एचपीसीएल कंपनी की क्रूड ऑयल पाइप लाइन के प्लाण्ट में रात्रि में अनाधिकृत प्रवेश कर फिरौती के लिए युवक का अपहरण करने के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सांचौर थानाधिकारी एवं जिला स्पेशल टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए माह फरवरी 2024 में एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट कर डरा धमका कर पीड़ित के परिजनों से 25 लाख रूपए की फिरौती वसूलने के मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे तीसरे आरोपी अशोककुमार को गिरफ्तार किया गया है।

फरवरी माह में रात्रि के समय सरहद पुर में एचपीसीएल कंपनी की क्रूड ऑयल पाइप लाइन के प्लाण्ट में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर मानाराम पुत्र मधाराम जाति चौधरी निवासी भाखरपुरा तहसील गुड़ामालानी जिला बाड़मेर का अपहरण करने एवं मारपीट कर फिरौती के लिए रूपये वसूल करने के प्रकरण में पूर्व में आरोपी सुरेशकुमार पुत्र किशनाराम जाति विश्नोई निवासी भूतेल एवं कमलेशकुमार पुत्र बाबूलाल विश्नोई निवासी कालूपुरा राजीवनगर को गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले में कार्यवाही करते हुए प्रकरण में वांछित आरोपी अशोककुमार पुत्र बाबूलाल जाति विश्नोई निवासी कालूपुरा राजीवनगर को 2 सितम्बर को रात्रि के समय हुकमाराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सांचौर मय जाब्ता एवं स्पेशल टीम (डी.एस.टी.) के द्वारा कस्बा सांचौर में स्थित एक मकान पर दबिश देकर दस्तयाब किया गया, जिसको बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। आरोपी अशोककुमार के साथ एक अन्य युवक राणाराम उर्फ रमेशकुमार पुत्र मोहनलाल जाति मेघवाल निवासी मंगले की बेरी पुलिस थाना आरजीटी नगर जिला बाड़मेर को दस्तयाब किया गया, जिसके कब्जे में 1.93 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया एवं नियमानुसार कार्यवाही कर एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया।