पहलगाम में 26 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आतंकियों के चेहरे से उठा नकाब, जानिए कौन था मास्टरमाइंड ?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए बड़े आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का अपना दौरा बीच में ही छोड़कर दिल्ली लौट आए हैं। बुधवार सुबह करीब 6:45 बजे उनका विशेष विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा। फ्लाइट से उतरते ही पीएम मोदी ने एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ आपात बैठक की। वहीं, अमित शाह के पहलगाम दौरे से पहले इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, 2019 में पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए हमले के बाद घाटी में यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है, जिसमें 26 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं। मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक हैं। इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट नाम के संगठन ने ली है। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इसके पीछे पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ हो सकता है।
आज संपूर्ण कश्मीर बंद का आह्वान
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने आतंकी हमले के विरोध में आज संपूर्ण कश्मीर बंद का आह्वान किया है। महबूबा मुफ्ती ने अपने पोस्ट में कहा, 'चैंबर एंड बार एसोसिएशन जम्मू ने पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को संपूर्ण बंद का आह्वान किया है। मैं सभी कश्मीरियों से अपील करती हूं कि वे पहलगाम में हुए हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के सम्मान में इस बंद का समर्थन करें।'
ट्रंप ने पीएम मोदी को किया फोन
पर्यटकों पर हुए इस आतंकी हमले की पूरी दुनिया ने निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और हरसंभव मदद की पेशकश की। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने आभार जताते हुए कहा कि भारत कायराना हरकत करने वालों को नहीं बख्शेगा और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द ट्रुथ पर लिखा, 'कश्मीर से बेहद परेशान करने वाली खबर आई है। अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों के प्रति हमारी पूरी सहानुभूति और समर्थन है।'
3 से अधिक आतंकियों ने की फायरिंग
जानकारी के अनुसार, पहलगाम शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर बैसरन घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है। यह पर्यटकों और ट्रेकर्स के बीच पसंदीदा जगह है। 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहे जाने वाले इस घास के मैदान में 3 से अधिक हथियारबंद आतंकियों ने घुसकर पर्यटकों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस समय यह आतंकी हमला हुआ, उस समय कुछ पर्यटक मैदान के रेस्टोरेंट में घूम रहे थे जबकि कुछ टट्टू की सवारी कर रहे थे। इस दौरान आतंकियों ने पिकनिक मना रहे और नजारों का लुत्फ उठा रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की।
मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
पहलगाम आतंकी घटना के बाद सरकार ने मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। आपातकालीन नियंत्रण कक्ष- श्रीनगर: 0194-2457543, 0194-2483651, आदिल फ़रीद, एडीसी श्रीनगर - 7006058623 इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। अनंतनाग पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। मोबाइल नंबर 9596777669 और फ़ोन नंबर 01932225870 पर प्रियजनों के बारे में जानकारी ली जा सकती है। 9419051940 नंबर पर व्हाट्सएप संदेश भी भेजे जा सकते हैं।
