Aapka Rajasthan

Jalore में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का किया गया सम्मान

 
Jalore में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का किया गया सम्मान
जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर महान शिक्षाविद् भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) जालोर में जिला स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अतिथियों के द्वारा शिक्षकों को साफा, शॉल, प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।जिसमें मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना व विशिष्ट अतिथि जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक भंवरलाल परमार ने की। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा की शिक्षक विद्यार्थी के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शिक्षकों का सम्मान समाज में सर्वोपरि है।जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा भंवर लाल परमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का ब्लॉक व जिला स्तर पर सम्मान किया जा रहा है।

इस वर्ष जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों में कक्षा वर्ग 1-5 में देवकी लोमरोड, अध्यापिका राप्रावि मेघवालों की ढाणी तालियाना, कक्षा वर्ग 6-8 में सोहनलाल टेलर अध्यापक, राउप्रावि भूतवास, कक्षा वर्ग 9-12 में महेन्द्र कुमार गर्ग प्रधानाचार्य राउमावि गुड़ा बालोतान को साफा, शॉल, प्रशस्ति पत्र व ग्याहर हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर कक्षा वर्ग 6-8 में गणपतसिंह मण्डलावत, शिक्षक राउप्रावि पाणवा को साफा, शॉल, प्रशस्ति पत्र, पांच हजार एक सौ रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। साथ ही राजकीय विद्यालय में मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण योजना के अन्तर्गत कक्षा 8-10वीं, प्रवेशिका, 12 (कला,विज्ञान,वाणिज्य) तथा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2022 एवं 2023 के मेधावी विद्यार्थियों को कुल 1292 टैबलेट वितरण किया जाना है। जिसके प्रतीकात्मक स्वरूप 5 विद्यार्थियों डिम्पल सिंह, टीना खोरवाल, हर्षिता भाटी, रविना कुमारी व भरत कुमार को पीसी टैबलेट वितरित किये गये।

इस अवसर पर सेवानिवृति संयुक्त निदेशक श्याम सुन्दर सोलंकी, सेवानिवृत्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चुन्नीलाल परिहार, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव, डाइट प्रधानाचार्य शान्तिलाल दवे, एडीईओ माध्यमिक शिक्षा मोहनलाल परिहार व नरेन्द्र कुमार, समसा के एडीपीसी ईश्वर सिंह, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष शैतानसिंह राजपुरोहित, पुरस्कृत शिक्षक फोरम जालोर के जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल,पीओ हिंगलादान, सहायक प्रशासनिक अधिकारी खुशाल सोलंकी, पीओ नरसिंग गिरी, देवश दुआ व मदन गहलोत, दिलीप कुमार व नरेन्द्र कुमार गर्ग सहित शिक्षाविद् उपस्थित रहे। मंच संचालन निशा एम कुट्टी व सचिन राजपुरोहित द्वारा किया गया।