Jalore तखतगढ़ में प्रतिभा सम्मान समारोह और स्नेह मिलन 16 फरवरी को होगा
Feb 4, 2025, 13:45 IST

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर हरजी के विश्वकर्मा मंदिर में सोमवार को विश्वकर्मा विकास परिषद की बैठक संस्था के संरक्षक खीमाराम सुथार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रकाश कुमार सुथार को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। सचिव देवेंद्र सुथार ने बताया कि बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुथार का स्वागत किया गया। मीडिया प्रभारी शंकर सुथार ने बताया कि बैठक में 16 फरवरी को श्रीगणेश मंदिर तखतगढ़ में प्रतिभा सम्मान समारोह व स्नेह मिलन समारोह करने का निर्णय लिया। बैठक में संरक्षक खीमाराम सुथार, पोलाराम सुथार, बंशीलाल सुथार, भरत सुथार अगवरी, हितेश सुथार, उमेश कुमार सुथार और भरत सुथार समेत समाजबंधु मौजूद रहे।