Jalore में हत्याओं की जांच को लेकर कलेक्ट्रेट के आगे धरना तीसरे दिन जारी, चार मांगों को लेकर प्रदर्शन
Aug 31, 2023, 21:00 IST

जालोर न्यूज़ डेस्क,आहोर तहसील में हुई हत्याओं की जांच को लेकर शिव सेना (यूबीटी) का कलक्ट्रेट के सामने धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान शिवसेना जिला अध्यक्ष रूपराज पुरोहित के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। नाबालिग अमृत देवासी की हत्या और दिसंबर 2020 में टीकमसिंह राजपुरोहित और लक्ष्मण मीना की हत्या के विरोध में परिजन कलक्ट्रेट के सामने दो माह से धरना दे रहे हैं.
मंगलवार को आहोर से एक युवती भी धरने पर पहुंची. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी मां महंत यादव की पत्नी प्रमिला देवी ने 1 मई 2022 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आहोर पुलिस अब तक उनका पता नहीं लगा सकी है. सभी मामलों की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. धरने पर भीखाराम, भीमाराम, हरतीगाराम, रतनलाल, ताराराम, उमाराम, प्रेमाराम आदि बैठे हैं।