Aapka Rajasthan

Jalore राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया

 
Jalore राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया 

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें जालोर के छात्र-छात्राओं सहित युवाओं ने 2 किलोमीटर तक दौड लगाई।वहीं, दौड़ के दौरान जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई। दौड़ के दौरान युवाओं के बीच से वाहन चालक भी गुजरते नजर आए। इससे युवाओं को दौड़ बीच रास्ते में छोड़नी पड़ी।जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रातः 8 बजे सद्भावना दौड़ "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया। बागोड़ा रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक हनुमान शाला स्कूल पर जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के गवांडे व सभापति गोविन्द टांक ने हरी झण्ड़ी दिखाई। यहां से दौड़ हरिदेव जोशी सर्कल, वन वे रोड़, जिला कलेक्ट्रेट, आहोर चौराहा से होते हुए शाह पूजाजी-गेनाजी स्टेडियम तक पहुंची। जहां समापन समारोह का आयोजन किया गया।

जिला प्रशासन की लापरवाही, दौड़ के बीच से निकलते रहे वाहन चालक

रन फॉर यूनिटी दौड़ के दौरान जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई। दौड़ के दौरान युवाओं के बीच से वाहन चालक भी वाहन चलाते नजर आए। जिससे कई युवाओं ने बीच रास्ते में ही दौड़ को बंद कर साइड में हो गये।

इनको बनाया नोडल अधिकारी

रन फॉर यूनिटी दौड़ के लिए जिला खेल अधिकारी भरत कुमार गुर्जर को नोडल अधिकारी और नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर, जालोर तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद भारती को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया था।वहीं, मार्च पास्ट के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर को नोडल अधिकारी एवं गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्टा, नागरिक सुरक्षा जालोर के उप नियंत्रक व वीर वीरमदेव राजकीय महाविद्यालय जालोर के एनसीसी प्रभारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया था।