Jalore में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन, मिलेगा रोजगार
जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर के बिशनगढ़ रोड पर स्थित वतन रिसोर्ट में सोमवार को जिला प्रशासन, जिला उद्योग केन्द्र व रीको कार्यालय के द्वारा जिले में नवीन उद्योगों की स्थापना और विस्तार के लिए जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 146 निवेशकों द्वारा 11 हजार 695 करोड़ का अलग-अलग सेक्टरों में निवेश का वादा किया गया।जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में नवीन उद्योगों की स्थापना, विस्तार, विविधिकरण, शिलान्यास एवं उद्यमियों की उद्योग लगाने की इच्छा के मद्देनजर प्रचार-प्रसार की प्रक्रिया में यह आयोजन किया गया।इसमें उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री केके विश्नोई, राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित व जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की उपस्थिति में सोमवार को जिला स्तर पर राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का आयोजन किया गया।
जिले में उपलब्ध संसाधनों की दी जानकारी
देवासी ने बताया कि समिट में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही उद्योगों से संबंधित योजनाओं के संबंध में जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के गवांडे ने जानकारी उपलब्ध कराई गई। उद्योग लगाने के लिए जिले में उपलब्ध संसाधनों के बारे में अवगत करवाया।जिले में 146 निवेशकों द्वारा राशि 11 हजार 695 करोड़ का अलग-अलग निवेश विभिन्न सेक्टरों में किये गये हैं। उन्होने बताया कि 20 एग्रो बेस्ड यूनिट के द्वारा 200 करोड़, 30 ग्रेनाइट इकाइयों के 277 करोड़, 28 सोलर इकाइयों के 5005 करोड़, 13 रियल एस्टेट के 3528 करोड़, 11 होटल एवं रिसोर्ट के 340 करोड़, 6 स्वास्थ्य सेवाओं की इकाइयों के 410 करोड़ तथा 37 अन्य इकाइयों के 1936 करोड के एमओयू किए गए।