'रिश्ते हुए तार-तार' Jalore में चाचा ने हैवान बन 6 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, मामला सुन पुलिस के भी निकले आंसू
Jan 29, 2025, 12:12 IST

पुलिस ने क्या कहा?
घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ''आरोपी 6 वर्षीय मासूम बच्ची को बहला फुसलाकर सुनसान जगह ले गया. डरा धमकाकर आरोपी ने मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की. जिसकी भीनमाल थाने में पीड़ित बच्ची के परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई. रिपोर्ट के आधार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.''
पुलिस ने की मामले की जांच शुरू
एसपी ज्ञान चंद्र यादव के निर्देशन में थाना अधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में मासूम बच्ची का मेडिकल करवाकर आगे की जांच शुरू की.