Aapka Rajasthan

Jalore चोरी के मामले में पुलिस नहीं करती कार्रवाई, नहीं होते केस दर्ज

 
Jalore  चोरी के मामले में पुलिस नहीं करती कार्रवाई, नहीं होते केस दर्ज

जालोर न्यूज़ डेस्क,  पुलिस उप महानिरीक्षक पाली रेंज ओमप्रकाश गुरुवार दोपहर को जालोर पहुंचे। जालोर पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद कोतवाली थाना परिसर में विशेष बैठक और जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य,, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखियों ने भाग लिया। डीआईजी ने इस दौरान कानून व्यवस्था, हत्या प्रकरण, चोरियों के मामलाें की जानकारी ली। साथ ही उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। उन्होंने आमजन में विश्वास कायम करते हुए जनता के सहयोग से अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने की बात कही। उन्होंने पेंडिंग प्रकरणों के भी जल्द से जल्द निस्तारण की बात कही।

जनसुनवाई में परिवादियोें ने चोरी के लंबित प्रकरणों, अवैध बजरी खनन के मामले में उचित कार्रवाई के संबंध में डीआईजी को परिवाद पेश किए। ग्रामीण मकनाराम राजपुरोहित ने वर्ष 2022 में लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए। साथ ही कहा कि पुलिस ने मामले को दबाया है। डीआईजी ने प्रकरणों के बारे में जानकारी जुटाने के साथ पुुलिस स्टाफ को उचित कार्रवाई को निर्देशित किया। डीआईजी ने पुलिस थाने, पुलिस लाइन और एसपी कार्यालय की भी विजिट की। बैठक में एसपी मोनिका, एएसपी रामेश्वरलाल, सीआई राजेेंद्र राजपुरोहित भी मौजूद रहे। जनसुनवाई में हत्या और चोरी के अधिकतर प्रकरणों में परिवादियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। ग्रामीण स्थलों में पुलिस गश्त व्यवस्था पर भी लोगों ने सवाल उठाए, जिसमें डीआईजी और पुलिसकर्मी बचाव की मुद्रा में नजर आए।