Jalore हड़ताल के छठे दिन 89 लोग क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे
जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर सांचौर संघर्ष समिति की ओर से सांचौर जिला यथावत रखने की मांग को लेकर धरना छठें दिन भी जारी रहा। धरनार्थियों ने मुयमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला यथावत रखने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन ने सांचौर शहर में मौन जुलूस निकाला। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का अनिश्चित काल के लिए बहिष्कार की घोषणा की। धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि सरकार जिलों के साथ छेड़छाड़ करना चाह रही हैं। जबकि पूर्व सरकार ने रामलुभाया कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर एवं जिला गठन के मापदण्ड पूर्ण होने के आधार पर सांचौर को जिला बनाया था। उन्होंने बताया कि सांचौर जिला हटाकर अगर जनहित के खिलाफ निर्णय लिया गया तो आंदोलन किया जाएगा। धरने पर पंचायत समिति सांचौर व चितलवाना के प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच संघ, नगरपरिषद सांचौर के सभापति एवं पार्षद, बार एसोसिएशन, विभिन्न संगठन, संस्थाए सहित क्षेत्र के लोग 25 सितबर से धरने पर है। धरने के छठे दिन 89 लोग क्रमिक अनशन पर रहे।
अन्तर्राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन दिवस आज
जालोर वरिष्ठ नागरिक संस्थान जालोर की ओर से मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। जिसमें 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों को समानित किया जाएगा। नागरिक संस्थान के अध्यक्ष ऋषि कुमार दवे ने बताया कि सीनियर सिटीजन वाचनालय जालोर में सवेरे 10 बजे ईश्वर लाल शर्मा सभागार में समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुय अतिथि के रूप में राज्य के मुय सचेतक जोगेश्वर गर्ग एवं अध्यक्षता आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर प्रदीप के, गावडे, पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव एवं भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रविंद्र सिंह बलावत उपस्थित रहेंगे।