Aapka Rajasthan

Jalore बैंक के बाहर पार्किंग नहीं, दुकानदार व राहगीर होते परेशान

 
Jalore बैंक के बाहर पार्किंग नहीं, दुकानदार व राहगीर होते परेशान
जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर  शहर के महावीर चौराहे पर स्थित एक बैंक के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। बैंक के बाहर पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से पहुंचने वाले ग्राहक संकरी गली में ही वाहन को खड़ा कर देते है। ऐेसे में दुकानदारों व गली के बाशिन्दों को आवाजाही में दिक्कत उठानी पड़ रही है। इतना कुछ होने के बाद भी बैंक की ओर से गली में पार्किंग को रोकने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किए जा रहे है। बैंक समय में तो आवाजाही में लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। स्थिति यह है कि यहां दुकानों पर ग्राहक भी नहीं पहुंच पाते है। बैंक में केश जमा करवाने के लिए कई बार फॉर व्हीलर के साथ ग्राहक पहुंचते है। ऐसे में गली में आवाजाही बंद हो जाती है। यहां के बाशिन्दें कैलाश कुमार ने बताया कि यहां बैंक शुरू होने के बाद से यातायात जाम की समस्या रहती है। बैंक के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। साथ ही बैंक की ओर से यहां कोई गार्ड भी तैनात नहीं किया गया है।

मनमर्जी की पार्किंग से लगता है जाम

उमेदाबाद.कस्बे में पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते मुय बस स्टैंड के आसपास वाहनों की मनमर्जी की पार्किंग से आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। कस्बे का मुय बस स्टैंड बाड़मेर बिशनगढ़ स्टेट हाईवे सडक़ मार्ग पर है।  बस स्टैंड पर बसों के ठहराव व यात्रियों के बैठने के लिए माकूल व्यवस्था है। मुय बस स्टैंड के पास ही निजी ट्रैवल्स का कार्यालय है। यहां प्रतिदिन शाम को चार बजे से कई बसें घंटों तक रुकती है। वहीं अन्य वाहन भी यहां बेतरतीब खड़े कर देने से आए दिन जाम की स्थिति बनती है। जाम के चलते यहां से गुजरने वाले वाहनचालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।बैंक के बाहर लोग बेतरतीब वाहन खड़े कर देते है। संकरी गली होने से यहां से दुपहिया वाहन भी नहीं निकल पाते है। बैंक को यहां गार्ड लगाना चाहिए, जिससे वाहन व्यवस्थित खड़े हो सके। इसके लिए कई बार बैंक अधिकारियाें को अवगत करवाया है।