Jalore में नवनिर्मित भगवान विश्वकर्मा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बैठक, पत्रिका का विमोचन

जालोर न्यूज़ डेस्क,नरसाना गांव में नवनिर्मित भगवान विश्वकर्मा मंदिर के अभिषेक को लेकर शुक्रवार को सुथार समाज, राठौड़ व चौहान पट्टी की बैठक हुई. इस दौरान वदभाद्वी महंत शिवगिरी महाराज के सानिध्य में पत्रिका का विमोचन किया गया।
जानकारी के अनुसार सुथार समाज राठौड़ एवं चौहान पट्टी द्वारा नवनिर्मित भगवान विश्वकर्मा मंदिर के अभिषेक का कार्यक्रम 5 जून से शुरू होगा. इसमें 6 जून को 10 विधिवत स्नान, हेमाद्री हवन, भजन संध्या, जल यात्रा का आयोजन किया जायेगा. 7 जून को गणपति पूजन, भजन संध्या, महा अभिषेक, विष्णु यज्ञ व भजन संध्या।
महोत्सव के अंतिम दिन 8 जून को दोपहर 12 बजे प्राण प्रतिष्ठा, मूर्ति स्थापना, ध्वजारोहण, कलश स्थापना, प्रतिष्ठा होम, पूर्णाहुति के साथ ही संत महात्माओं का सम्मान व महा प्रसादी का आयोजन होगा। एक दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें भजन गायक व नृत्य कलाकार भी प्रस्तुति देंगे।