Jalore भीनमाल में माली समाज प्रतिभा सम्मान समारोह होगा
जालोर न्यूज़ डेस्क, भीनमाल में 5 जनवरी को माली समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समाज की 600 प्रतिभाएं सम्मानित होगी। साथ ही मातृ शक्ति सम्मेलन का भी आयोजन होगा। इसे लेकर शुक्रवार को बैठक का आयजोन किया गया।
भंवरलाल सोलंकी ने बताया कि संत लिखमीदास सेवा संस्थान भीरू ग्रुप के तत्वावधान में 5 जनवरी को क्षेंमकरी माताजी तलहटी माली समाज भवन में 20वां प्रतिभा सम्मान समारोह एवं मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन होगा। शुक्रवार को भारत माता संस्कार सेवा ट्रस्ट के संस्थापक ऋषि ज्ञान आत्मानंद महाराज के पावन सानिध्य में बैनर पोस्टर का विमोचन किया गया। जनवरी में होने वाला प्रतिभा सम्मान समारोह ऋषि ज्ञान आत्मानंद महाराज के सानिध्य में किया जाएगा।
इस बार समारोह में सभी समाज बंधुओं को सामाजिक वेशभूषा में आमंत्रित किया जा रहा है। इस सम्मान समारोह में 600 प्रतिभा सम्मानित होगी। सभी प्रतिभाओं को सिल्वर मेडल, स्कूल बैग, छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। जिले की समस्त सरकारी महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।