Aapka Rajasthan

Jalore में मां आशापुरा का वार्षिक महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया, संध्या और कीर्तन और महाप्रसाद का हुआ आयोजन

 
Jalore में मां आशापुरा का वार्षिक महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया, संध्या और कीर्तन और महाप्रसाद का हुआ आयोजन

जालोर न्यूज़ डेस्क,माया रो मणियो भजन वारी डोरी..और काना ककरिया मत मर… देर रात तक एक से बढ़कर एक भजनों की धारा बहती रही, जिसमें भक्तों और श्रोताओं ने मधुर भजनों पर पूरी रात नृत्य किया। इन भजनों की बहार राज पुरोहित रायगुर समाज के कुलदेवी मां आशापुरा के पोसितारा मंदिर में आयोजित वार्षिकोत्सव में हुई और भजनों का आनंद सभी ग्रामवासियों, माताओं, बहनों एवं सभी भक्तों ने उठाया।

Rajasthan Politics News: सीएम गहलोत ने पायलट पर कसा तंज, मुआवजा देने की मांग को गहलोत ने बताया बुद्धि का दिवालियापन

मंदिर में भजन संध्या व कीर्तन व महाप्रसाद का आयोजन किया गया। जिसकी हितग्राही चौथी बाई रामा जी रायगुर के पुत्र तगाराम व प्रवीण ने सफलतापूर्वक आयोजन किया। वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन पर लाभार्थी परिवार को राज पुरोहित समाज पोसित्रा द्वारा सम्मानित किया गया।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में तेज तूफान के साथ हुई बारिश, अलग-अलग जिलों में देर रात गिरी बिजली के कारण 15 लोगों की मौत

ग्रामीणों द्वारा प्रशंसा किए जाने पर प्रवीण ने बताया कि उनकी इच्छा है कि हर साल इसी तरह के आयोजन मां के प्रांगण में होते रहें। कुमारी रितु ने भी भजन संध्या पर भजन की मनमोहक प्रस्तुति दी। अनादरा थानाध्यक्ष बलभद्र सिंह चरण ने कानून व्यवस्था को संभाला और हजारों की संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की.