Jalore राज्य स्तरीय लॉन टेनिस के दोनों वर्ग में जोधपुर बना चैम्पियन
जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर राज्य स्तरीय लॉन टेनिस छात्र-छात्रा 14 वर्ष प्रतियोगिता में टीम स्पर्धा के रोचक एवं संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में छात्र एवं छात्राएं दोनों वर्गों में जोधपुर ने अजमेर को हराकर राज्य चैंपियन का टीम इवेंट जीता। वहीं छात्र एवं छात्राएं दोनों वर्ग में अजमेर की टीम उपविजेता रही। आयोजन समिति के संयुक्त संचालक एवं भारत विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक राजकुमार माली ने बताया कि जालौर क्लब में आयोजित सेमीफाइनल मुकाबले में जोधपुर ने बीकानेर को तथा अजमेर ने जयपुर को हराकर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।
उन्होंने बताया कि टीम स्पर्धा में प्रथम एकल में जोधपुर के प्रबल ने अजमेर के रौनक को 5-1 से तथा अजमेर के आहान ने ऋषिराज को 5-1 से हराया। वहीं डबल्स मुकाबले में जोधपुर के प्रबल देवड़ा एवं ऋषि राज सिंह की जोड़ी ने अजमेर के रौनक एवं आहान की जोड़ी को रोचक 5-3 से हराकर जीत दर्ज की। जालोर क्लब में आयोजित छात्राएं वर्ग के फाइनल मुकाबले में प्रथम एकल मैच में जोधपुर के रौनक ने अजमेर की उदिता को 5-2 से तथा दूसरे एकल मैच में जोधपुर की अद्विता ने अजमेर की भूवी को 5-2 से हराकर 2-0 से खिताब जीत दर्ज की। इस प्रकार छात्र एवं छात्राएं दोनों वर्गों में जोधपुर विजेता तथा अजमेर उपविजेता रही।
कपासन के विधायक अर्जुन जीनगर ने फाइनल मैच का शुभारंभ करवाया
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कपासन के विधायक अर्जुन जीनगर ने शुभारंभ कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। टीम स्पर्धा की प्रतियोगिता के साथ ही रविवार से लॉन टेनिस प्रतियोगिता के एकल वर्ग का जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक भैराराम चौधरी ने ड्रा डालकर शुरू करवाए।