Aapka Rajasthan

Jalore का सबसे बड़ा 200 मेगावाट का सोलर पार्क मेदानिचला में बन रहा

 
Jalore का सबसे बड़ा 200 मेगावाट का सोलर पार्क मेदानिचला में बन रहा 
जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर जालोर में सूर्य केवल तपन ही नहीं देगा, बल्कि इसकी किरणें जल्द ही ऊर्जा के क्षेत्र में जालोर को आत्मनिर्भर भी बनाने वाली है। इस कड़ी में बड़ी शुरुआत जालोर में मेडा निचला में हो चुकी है। यहां 200 मेगावाट का सोलर एनर्जी पार्क बन रहा है। यहां से बिजली जालोर के निकट लेटा के 220 केवी जीएसएस तक पहुंचेगी और उसके बाद इसका डिस्ट्रीब्यूशन जरुरत के अनुसार होगा। जालोर जिले की बात करें तो सौर ऊर्जा का ये सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। प्रोजेक्ट के तहत प्लांट पर फाउंडेशन वर्क की शुरुआत हो चुकी है। वहीं सोलर पैनल लगाने का काम भी शुरु किया जा चुका है। इस प्रोजेक्ट के वर्ष 2025 में पूरे होने के बाद इससे बिजली का उत्पादन शुरु हो जाएगा।

10 लाख यूनिट से अधिक होगा उत्पादन

इस प्लांट से औसत 10 से 12 लाख यूनिट का उत्पादन प्रतिदिन होने की संभावना है। यह प्लांट अपे्रल अंत या मई मध्य तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद यहां से लेटा जीएसएस तक सप्लाई कर दी जाएगी। सोलर प्लांट से लेटा जीएसएस तक बिजली सप्लाई के लिए हाईटेंशन टॉवर स्थापित करने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। लेटा के आस पास कुछ टॉवर लगाए जा चुके हैं।

जालोर की जरुरत कितनी है प्रतिदिन

जालोर और सांचौर की बात करें तो 24 घंटे में जिले में 1 करोड़ 20 लाख यूनिट बिजली की जरुरत रहती है। विभिन्न सोर्स और एरियाज से जालोर तक बिजली की आपूर्ति होती है। वर्ष 2025 के मध्य ही इस डिमांड में स्थानीय स्तर से ही डिमांड की पूर्ति की शुरुआत हो जाएगी। सोलर एनर्जी में प्रचुर संभावना है। निश्चित तौर पर जालोर जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था के लिए ये एक स्थायी समाधान भी होगा। प्रदेश में सीजन में बिजली संकट की स्थिति में भी जालोर में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।