Aapka Rajasthan

Jalore की कुसुम को राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में मिला स्वर्ण पदक

 
Jalore की कुसुम को राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में मिला स्वर्ण पदक

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर  पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर की वुशू खिलाड़ी कुसुम सुथार पुत्री डूंगारम सुथार ने राष्ट्रीय स्कूली वुशू खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य चैैनकरण करणोत ने बताया कि जम्मू कश्मीर में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली वुशू खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा कुसुम सुथार ने अपने प्रारंभिक मैच में वेस्ट बंगाल की मेघना राय एवं फ्री क्वार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश की गादी ज्योतिर्मय को नॉकआउट हराकर तथा क्वार्टर फाइनल क्वार्टर फाइनल में बिहार की आनंदी राय , सेमी फाइनल में पंजाब की जश्नूर कौर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में चंडीगढ़ की अदिति राणा को हराकर राजस्थान के लिए पहला स्वर्ण पदक प्राप्त करने का गौरव अर्जित किया।

छात्रा कुसुम सुथार एवं उनके प्रशिक्षक देवेश आर्य की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार के सभी स्टाफ साथियों छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की है। इससे पूर्व गत वर्ष कुसुम सुथार ने राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर रांची झारखंड में कांस्य पदक प्राप्त किया था। प्रधानाचार्य चैैनकरण करणोत ने आर्य वीर दल जालौर का आभार व्यक्त किया , जिन्होंने संसाधन उपलब्ध करवा कर विद्यालय के खिलाडियों को निशुल्क प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई।