Jalore परंपरा का पालन, हाळी अमावस्या पर किया दान, देखे शगुन

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर जिले भर हाळी अमावस्या को लेकर लोगों ने दान पुण्य किया। गांवों में आम चौहटे पर व मंदिरों में बैठक कर आगामी वर्षा काल को लेकर शगुन देखे गए। बुधवार को हाळी अमावस्या पर गोशालाओं में व खुले में विचरण करने वाले गोवंश को हरा चारा खिलाया गया। गोशालाओं में गुड भी वितरण किया गया। लोगों ने दान पुण्य कर मंदिरों में दर्शन किए। सायला कस्बे सहित क्षेत्र भर हाली अमावस्या पर बुधवार को लोगों ने दान पुण्य किया। लोगों ने गोशालाओं में गायों के चारे पानी की व्यवस्था और पक्षियों के अनाज का दान कर पुण्य कमाया 7 इसी प्रकार उपखण्ड क्षेत्र के तिलोड़ा गांव स्थित वासलडाई नाडी के पास करीबन दो बीघा की परिधि में फैला कीड़ी नगरे में हाली अमावस्या के दिन चींटियों को भोजन करवाने के लिए आस पास के गावों से सैकड़ों लोगों बाजरे का आटा, चीनी, कोपरा चुरा, पिचा हुआ अनाज आदि का भोजन करवाया 7 बुधवार को सुबह 6 बजे से करीबन 11 बजे तक लोगों का आने का सिलसिला जारी रहा 7 स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कीड़ी नगरी के लिए पूर्व में तारबंदी की भी व्यवस्था की गई ।आस पास के तिलोड़ा दादाल सुराणा तिलोड़ा गावों के अलावा अन्य स्थानों से लोग यहां एकादशी, पूर्णिमा, अमावस्या पर आकर दान पुण्य करते है।
भीनमाल शहर सहित क्षेत्र में बुधवार को हाळी अमावस्या का पर्व मनाया। इस मौके लोगों ने गायों को चारा वितरण किया। शहर के धोरा ढाल संतोषी माता मंदिर में हाळी अमावस्य में शगुन देखे। शगुन में लोगों को अच्छे जमाने की उमीद बंधी। लोगों ने बताया कि शहर सहित आसपास के गांव में बारिश को लेकर शगुन देखे गए। संतोषी माता मंदिर में बुधवार को दो घंटे तक चली विशेष पूजा अर्चना व पुराने समय से चली आ रही शगुन देखने की परंपरा के अनुसार लोगों ने मिट्टी के सात लोटों में जल भरकर तणियां प्रथा के तहत शगुन देखे गए। जिसमें इस साल अच्छी बारिश होने का संकेत मिले। इस मौके भगवानाराम घांची, ओखाराम माली, जीएम परमार, माधाराम सोलंकी, प्रतापाराम चौहान, मंगलसिंह भाटी, कलाराम चौहान, बगदाराम चौहान, कस्तूराराम परमार, प्रभुराम चौहान व उकाराम चौहान सहित कई लोग मौजूद थे।
नारणावास हाली अमावस्या पर नारणावास क्षेत्र के किसानों ने शगुन देखे। जिसमे अच्छे जमाने के संकेत मीले हैं। नया नारणावास में बुधवार को जागनाथ मठ के महंत महेंद्र भारती व नारणावास के रूप सिंह राठौड़ के सान्निध्य में किसान एवं ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई। जिसमे सात धान थाल में रख कर इस वर्ष जमाना कैसा रहेगा एवं वर्ष की खुशहाली का शगुन देखा गया। अच्छे जमाने के संकेत मिलने के बाद सभी ने वर्ष के खुशहाली की कामना की। रूप सिंह राठौड़ नारणावास ने कहा कि इस वर्ष अच्छे जमाने के संकेत मिलने के बाद किसानों में अच्छे जमाने की उमीद बंधी हैं । इस अवसर पर भगवतसिंह, खुशालसिंह, मदनसिंह, मंगलसिंह, जोरावर सिंह, तगसिंह, कसनाराम, हीरसिंह, वचनसिंह, महेंद्र सिंह लाल सिंह परमार, हरिराम सैन, निबाराम देवासी, वेनाराम देवासी व लाखाराम गर्ग व अन्य मौजूद रहे।